¡Sorpréndeme!

Adani Invitational Golf Championship : गोल्फ की दुनिया में अदाणी ग्रुप की एंट्री | ABP NEWS

2025-03-31 0 Dailymotion

Hindi News:क्रिकेट में 1983 के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव और अदाणी ग्रुप कुछ इस तरह साथ आए और अहमदाबाद में पीजीटीआई अदाणी गोल्फ ट्रेनिंग अकादमी लॉन्च कर दी । इस दौरान नए गोल्फ खिलाड़ियों से मुलाक़ात भी की । कपिल देव ने कहा उन्हें उम्मीद है कि अच्छी ट्रेनिंग फैसिलिटी होगी तो अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे अहमदाबाद में गोल्फ ट्रेनिंग अकादमी को लॉन्च करने के दौरान कपिल देव के साथ अदाणी एंटरप्राइज़ेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी भी मौजूद थे । इस मौक़े पर पीजीटीआई के चीफ कपिल देव के साथ प्रणव अदाणी ने गोल्फ में हाथ आज़माया । कपिल देव ने कहा अदाणी ग्रुप बाकी खेलों को सपोर्ट करने के लिए भी आगे आए।